लालू की बेटी मीसा भारती व दामाद से आईटी विभाग ने की 6 घंटे पूछताछ

लालू की बेटी मीसा भारती व दामाद से आईटी विभाग ने की 6 घंटे पूछताछ

नई दिल्ली। लगातार दो बार IT के समन के बावजूद विभाग के सामने पेश नहीं हुई लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती अपने पति शैलेश कुमार के साथ बुधवार को आयकर विभाग के झंडेवालान में मौजूद दफ्तर पहुंची। जहां दोनों से करीब 6 घंटे तक गहन पूछताछ हुई।

गौरतलब है कि मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद यादव के परिवार की कई बेनामी संपत्तियां ज़ब्त कीं, जिनमें लालू की पत्नी राबड़ी देवी, उनके पुत्र तेजस्वी यादव, पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार और लालू की अन्य दो बेटियों रागिनी और चंदा यादव की बेनामी संपत्तियां शामिल हैं। जब्त की गई संपत्तियों का बाजार मूल्य करीब 175 करो़ड रूपये बताया गया है, जबकि दस्तावेज़ों में इनकी क़ीमत महज 9.32 करोड रूपये दिखाई गई थी।

इस कार्रवाई को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजनीति से प्रेरित बताया है। इससे पहले आयकर विभाग ने मीसा के चार्टेड एकाउंटेंट को भी गिरफ्तार किया था।

क्या सचमुच लगती है नजर !

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...