राब्ता की रिलीज पर मंडराए संकट के बादल, मिला हाईकोर्ट का नोटिस

राब्ता की रिलीज पर मंडराए संकट के बादल, मिला हाईकोर्ट का नोटिस

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनोन अभिनित फिल्म राब्ता की मुश्किलें उस समय मुश्किलों में फंस गई जब तेलुगु फिल्म मगधीरा के निर्माता अलु अरविन्द ने इसको कॉपी राइट का उल्लंघन बताते हुए कोर्ट पहुंच गए। अलु अरविन्द ने इस फिल्म को लेकर कोर्ट का नोटिस भिजवा दिया है।

अरविन्द का कहना है कि गीता आर्ट्स ही मगधीरा की ओरिजनल निर्माता है। उन्होने कहा कि हिंदी फिल्म राब्ता का ट्रेलर देखकर हमें लगा कि इस फिल्म ने मगधीरा की कुछ चीजें कॉपी की है। जो कॉपी राइट्स कानून का उल्लंघन है। इसके बाद गीता आर्ट्स ने हैदराबाद हाईकोर्ट की शरण लेते हुए राब्ता के रिलीज़ के खिलाफ अर्जी दाखिल कर दी जिसकी सुनवाई एक जून को होगी।

गौरतलब है कि  राम चरण और काजल अग्रवाल अभिनित फिल्म मगधीरा करीब 8 साल पहले रिलीज़ हुई थी। जिसको दर्शकों खूब पसंद किया था। वहीं राब्ता 9 जून को सिनेमाघरों में आने वाली थी लेकिन 1 जून को ही तय हो पाएगा कि ये फिल्म कब रिलीज होगी।

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं