आईपीएल-11 में हॉटस्टार को मिले 1.3 करोड़ यूजर्स

आईपीएल-11 में हॉटस्टार को मिले 1.3 करोड़ यूजर्स

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में भारत की शीर्ष वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हाटस्टार को कुल 1.3 करोड़ यूजर्स मिले।

हॉटस्टार ने पिछले तीन सप्ताह में कई वल्र्ड रिकॉर्ड तोड़े लेकिन रविवार को प्रसारित किए गए आईपीएल 2018 के फाइनल ने नए कीर्तिमान स्थापित किए। फाइनल मुकाबले को आठ भाषाओं में हॉटस्टार समेत स्टार नेटवर्क के कुल 10 टीवी चैनलों पर प्रसारित किया गया।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जीतने से दो गेंद पहले यूजर्स की संख्या 1 करोड़ को पार कर गई।

इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए हॉटस्टार के सीईओ अजीत मोहन ने कहा, ‘‘जब हमने 2015 में हॉटस्टार को लॉन्च किया था तब यह माना जाता था कि दर्शक केवल छोटे मोबाइल वीडियो ही देखेंगे। हमें लगातार याद दिलाया गया कि इंटरनेट अभी भी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले बड़े शो को प्रसारित करने के लिए तैयार नहीं है और रविवार को मिली सफलता का सबसे बड़ा योगदान यह है कि उसने इन सभी मान्यताओं को तोड़ दिया है।’’
(आईएएनएस)

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं