कबड्डी से जुडऩा सम्मान की बात : कमल हासन

कबड्डी से जुडऩा सम्मान की बात : कमल हासन

चेन्नई। प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में तमिल थलैवाज टीम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किए गए अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन ने कहा कि पूर्वजों द्वारा विकसित खेल से जुडऩा सम्मान की बात है।

टूनार्मेंट हैदराबाद में 28 जुलाई से शुरू होगा।

तमिल थलैवाज का स्वामित्व पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और व्यापारी एन.प्रसाद के पास है।

हासन ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं कबड्डी खेल से जुडऩे पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिसे हजारों साल पहले हमारे पूर्वजों ने विकसित किया। मैं खुश हूं कि टीम के मालिकों ने मुझे चुना।’’

बयान के मुताबिक, हासन का टीम से जुडऩा इसके सदस्यों के लिए बड़ी प्रेरणा होगी।

हासन इन दिनों ‘बिग बॉस’ के तमिल संस्करण के साथ व्यस्त हैं। वह जल्द ही बहुभाषी आगामी कॉमेडी ‘शबाश नायडू’ पर काम शुरू करेंगे।
(आईएएनएस)

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...