वाजपेयी के निधन से मैंने बचपन का एक हिस्सा खो दिया : शाहरुख

वाजपेयी के निधन से मैंने बचपन का एक हिस्सा खो दिया : शाहरुख

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया है।

वाजपेयी ने गुरुवार को एम्स में अंतिम सांस ली।

वाजपेयी के निधन पर शाहरुख ने भावुक ट्वीट करते हुए कहा,‘‘दिल्ली में वाजपेयी के भाषणों में मेरे पिता मुझे अक्सर ले जाते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘काफी समय बाद मुझे उनसे मिलने का मौका भी मिला। हमने बहुत समय कविताओं, फिल्मों, राजनीति पर चर्चा की। मुझे उनके कविताओं में से एक कविात को पर्दे पर उच्चारित करने का मौका भी मिला।’’

उन्होंने बताया, ‘‘आज देश ने एक पिता समान शख्स और एक महान नेता खो दिया है। निजी तौर पर मैंने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति है।’’

(आईएएनएस)

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके