शतरंज : तीसरे दिन हरिका ने खेले 2 ड्रॉ

शतरंज : तीसरे दिन हरिका ने खेले 2 ड्रॉ

केप डी आग्डे (फ्रांस)। भारत की महिला ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने 14वें एनातोली कारपोव रैपिड अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो ड्रॉ खेले। हरिका ने दिन की शुरुआत सातवें स्थान से की थी। रविवार को उनका सामना 2628 ईएलओ रेटिंग वाले स्थानीय ग्रैंडमास्टर एडुआर्ड रोमेन के साथ हुआ। अगले मैच में वे 2488 ईएलओ रेटिंग वाले फ्रांस के ही ग्रैंडमास्टर मैरी सेबाग से भिड़ीं। उन्होंने फ्रांस की महिला खिलाड़ी मैरी के सामने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मैरी ने अच्छी वापसी करते हुए हरिका को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। अपने प्रदर्शन पर हरिका ने कहा कि मेरे लिए यह कुल मिलाकर अच्छा दिन रहा। मैं इस दिन का अंत कम से कम एक जीत के साथ करना चाहती थी। लेकिन जिस तरह टूर्नामेंट चल रहा है उसको देखते हुए एक अंक भी महत्वपूर्ण है। मैं इस बात से खुश हूं कि मैं दो मैचों से एक-एक अंक हासिल करने में सफल रही।