हाले ओपन टेनिस : नडाल बाहर, रोजर फेडरर सेमीफाइनल में

हाले ओपन टेनिस : नडाल बाहर, रोजर फेडरर सेमीफाइनल में

हाले। लाल बजरी के बेताज बादशाह स्पेन के राफेल नडाल एक बडे उलटफेर का शिकार होकर लगातार सेटों में हार के साथ हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। फ्रेंच ओपन चैम्पियन और शीर्ष वरीय नडाल को 28वीं सीड जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर के हाथों 3-6 4-6 से हार कर ग्रास कोर्ट पर सत्र के अपने शुरूआती टूर्नामेंट से ही खाली हाथ लौटना पडा, जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अपना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

वर्ष 2005 में पहले राउंड में ही बाहर हो जाने के बाद पहली बार हाले में खेल रहे नडाल ने इससे पहले स्लोवाकिया के लुकास लाको को 76 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 7-5 6-1 से मात दी थी, लेकिन कोलश्रेबर के सामने आpर्यजनक आत्मसमर्पण ने उनका सफर क्वार्टरफाइनल में ही रोक दिया। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को खेले गए पुरूषों की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट के दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने कनाडा के पांचवें वरीय माइलोस राओनिक को कडे मुकाबले में 6-7(4), 6-4, 7-6(3) से पराजित किया। सेमीफाइनल में फेडरर का मुकाबला रूस के मिखाइल यूज्नी से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक को 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी। फेडरर ने कहा कि मैं आज के मैच में अपने प्रदर्शन से खुश हूं।