गूगल चश्मा, वाह! क्या चीज है

गूगल चश्मा, वाह! क्या चीज है

अब गूगल आपके लिए एक अनोखी चीज लेकर आया है। गूगल की इस अनोखी चीज का नाम है गूगल चश्मा। आप जब इस गूगल चश्में को पहनकर किसी रेस्तरां की तरफ देखेंगे तो आपको वहां का मेन्यू और कस्टमर रिव्यू तुरंत पता चल जाएगा। किसी ऎतिहासिक बिल्डिंग को देखने पर उस बिल्डिंग का इतिहास आपके चश्में के लेंस पर डिस्प्ले हो जाएगा। आप इस गूगल चश्में से अपना फेसबुक स्टेटस भी अपडेट कर सकते हैं साथ ही आप वॉयस कमांड से रिप्लाई भी कर सकेंगे। चश्मे से ही फोटो खींचना, चैटिंग करना, गूगल मैप यूज करना भी संभव हो सकेगा। गूगल जल्द ही ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक से लैस एक चश्मा लाने वाला है। इस चश्मे को प्रोजेक्ट ग्लास नाम दिया है। चश्मा इसी साल बाजार में मिलने की संभावना है।