सोने का आधार मूल्य बढाया

सोने का आधार मूल्य बढाया

नई दिल्ली। सरकार ने सोने और चांदी के आधार मूल्य (टैरिफ् वैल्यू) को संशोधित करते हुये सोने का मूल्य बढाकर 539 डालर प्रति दस ग्राम कर दिया है जबकि चांदी के आधार मूल्य को कम कर 1,032 डॉलर प्रति किलोग्राम निर्धारित किया है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीएसई) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। सीबीएसई ने सोने के आधार मूल्य को 530 डॉलर से बढ़ाकर 539 डॉलर प्रति दस ग्राम तय किया है, जबकि उसने चांदी के आधार मूल्य को 1,036 डॉलर से कम 1,032 डॉलर प्रति किलोग्राम निर्धारित किया है।