ग्लैडिएटर्स फुटवियर ने इस सीजन में मारी बाजी

ग्लैडिएटर्स फुटवियर ने इस सीजन में मारी बाजी

गलैडिएटर्स फुटवियर आजकल नवयुवतियों की खास पसंद बना हुआ है इस तेज गर्मी के मौसम में रॉयल स्लीपर्स को खूब पसंद किया जा रहा है। इनमें गैप होने की वजह से पैरों तक हवा पहुंचती है और पसीना भी नहीं आता पैरों में। आपने हॉलीवुड की कई एतिहासिक मूवीज देखी होगीं, जिनमें महाराजा के पैरों में एक अलग तरह का फुटवियर होता है। ट्राय के ब्रेड पिट को ही याद कर लीजिए। गलैडिएटर फुटवियर्स, पुराने जमाने की पादुकाओं से प्रभावित हैं। ये आम फुटवियर्स की तुलना थोडा ऊपर तक आते हैं, जिससे पैर फिक्स हो जाता है। महानगरों के यंगस्टर्स इन्हें लैगिंस, जींस और कुरता के साथ पहनते हैं। इनमें काफी कलर्स पॉपुलर हैं, जिसमें व्हाइट और रेड काफी पसंद किए जा रहे हैं। आजकल गल्र्स ज्यादातर चूडीदार पैजामे के साथ गलैडिएटर सैंडल पहनना पसंद कर रही हैं। इनका लुक दूसरे फुटवियर्स से काफी अलग होता है, &प्त2318;सा लगता है जैसे पैरो के चारों ओर किसी ने रस्सी लपेट दी हो। लेडीज के लिए आने वाली इन सैंडल्स में अब हाई हील भी आने लगी है। इसकी खासियत यह है कि गल्र्स और ब्वॉयज के लिए लगभग एक से ही पैटर्न में होते हैं। पुरूषों के लिए आने वाली सैंडल्स का बेस स्लिम होता हैं।