डेविल्स को थामना होगा गेल का खेल

डेविल्स को थामना होगा गेल का खेल

बेंगलुरू। शुरूआती मैच में शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए शनिवार को यहां आईपीएल के दूसरे मैच में पिछले साल की उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से भि़डंत रोमांचक होने की उम्मीद है। डेनियल विटोरी की अगुआई वाली बेंगलूर के लिए यह सत्र का पहला मैच होगा और उनका बल्लेबाजी लाइन अप काफी विस्फोटक है जिसमें क्रिस गेल सबसे ब़डे स्टार हैं। बेंगलूर की टीम उम्मीद करेगी कि विटोरी अनिल कुंबले की विरासत को उसी तरह आगे बढ़ाएं जिस तरह से वह राष्ट्रीय टीम न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हैं। गेल के अलावा बेंगलूर की टीम में विराट कोहली शामिल हैं। हाल में बल्ले से शानदार प्रदर्शन ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया और वह इसी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। वहीं दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम को इरफान पठान के नाबाद 42 रन की पारी से बीती रात बारिश से बाधित 12 ओवर के मैच में नाइट राइडर्स पर आठ विकेट से आसान जीत मिली। डेयर डेविल्स की गेंदबाजी अहम है जिसमें मोन्रे मोर्कल ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि उमेश यादव और रोल्फ वान डर मर्व ने दो-दो विकेट झटके। इससे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नौ विकेट पर 97 रन ही बना सकी। दिल्ली की टीम जयवर्धने, पीटरसन और वार्नर के बिना ही होगी क्योंकि ये अपने देशों की टीमों की ओर से खेलने में व्यस्त हैं।