बीपीएल परिवार को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन

बीपीएल परिवार को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन

रांची। इंडियन ऑयल द्वारा बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने की घोषणा की गयी है। यह सेवा केवल गांव में लागू होगी। राजीव गांधी ग्रामीण वितरण योजना के प्रत्येक बीपीएल परिवार को एक गैस कनेक्शन दिया जायेगा।

यह कनेक्शन एक परिवार को केवल एक ही मिलेगा। गैस कनेक्शन का आधार उसका बीपीएल नंबर होगा। कनेक्शन प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को संबंधित डिस्ट्रब्यूटर के यहां आवेदन देना होगा।

आवेदन में अपना बीपीएल नंबर, जो जिला प्रशासन द्वारा अनुमोदित किया गया हो, उसके साथ पता देना है। इसकी जांच करने के बाद वितरक उन्हें गैस सिलिंडर और रेग्यूलेटर देंगे, जबकि गैस चूल्हा उन्हें स्वयं खरीदना होगा। राज्य में राजीव गांधी योजना के तहत 22 वितरकों की गयी है।