दमदार लेखन होता है असल नायक : जॉन

दमदार लेखन होता है असल नायक : जॉन

विक्की डोनर के जरिए फिल्म निर्माता बने जॉन अब्राहम का मानना है कि फिल्म के असली सितारा तो फिल्म का लेखक होता है। उन्होंने बॉलीवुड में आ रहे नए लेखकों की तारीफ करते हुए कहा कि आज का युवा विचारों में ताजगी के साथ नए-नए मुद्दों को लेकर आता है। गौरतलब है कि जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित विक्की डोनर ने अपनी सफलता से बॉलीवुड को हैरान कर दिया है।

इस फिल्म को शुजीत सरकार ने निर्देशित किया है जो सात साल बाद निर्देशन में लौटे हैं और जूही ने इस फिल्म को लिखा है। यह उनका पहला लेखकीय प्रयास था। ह फिल्म स्पर्म डोनेशन के महत्वपूर्ण मुद्दे पर आधारित थी, जिसे खूब सराहा गया। जॉन ने कहा कि समय आ गया है कि बॉलीवुड फिल्मों में सितारों से ज्यादा कहानी को महत्व दी जाए।

मुझे लगता है कि पटकथा लेखक फिल्म के असली नायक होते हैं। लेखकों को सफलता का उतना श्रेय नहीं मिलता जितना कि मिलना चाहिए। मैंने अपनी फिल्म विक्ी डोनर में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया और इसके लिए फिल्म की लेखक जूही चक्र ने बेहतरीन काम किया। जॉन ने अपनी आने वाली फिल्म शूटआउट एट वडाला के निर्देशक संजय गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी फिल्मों की कहानियां पश्चिमी देशों की फिल्मों की तरह अलग होती है। जरूरी है कि हम कहानी को अच्छे से पेश करें। गुप्ता की फिल्म में जॉन गैंगस्टर मान्या सुर्वे की भूमिका निभा रहे हैं।