टाइगर, बिल्ली को पछाड़ भेडिय़ा बना फीफा का मैस्कॉट

टाइगर, बिल्ली को पछाड़ भेडिय़ा बना फीफा का मैस्कॉट

मॉस्को। रुस में दो साल बाद होने वाले फुटबॉल वल्र्ड कप का मैस्कॉट चश्माधारी भेडिय़ा होगा। इसकी घोषणा शनिवार को कर दी गई है। इस मैस्कॉट का नाम जाबीवाका निकाला गया है। मैस्कॉट का चयन ऑनलाइन वोटिंग से किया गया, इसमें भेडिए को 53 फीसदी वोट मिले। मैस्कॉट बनने की दौड़ में टाइगर और बिल्ली भी थे। वे भेडिए से कहीं पीछे रह गए।  इसे एक विद्यार्थी ने डिजाइन किया है, जिसका नाम एक्टेरिना बोचारोवा है।ये भेडिय़ा भी कुछ खास होगा। इसने स्पेस सूट पहना होगा और चश्मा लगाया होगा। जाबीवाका का रूसी में मतलब होता है जो स्कोर कर सके। फीफा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि मस्कॉट के लिए दस लाख लोगों ने मतदान किया था। संभवतया पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने मस्कॉट को चुनने के लिए मतदान किया है। साल 2018 में फुटबॉल वल्र्ड कप आयोजित होगा। इसमें मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग और सोच्चि सहित 11 शहरों में मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में समारोह में पूर्व ब्राजील स्ट्राइकर रोनाल्डो भी मौजूद थे।