टेनिस : एटीपी फाइनल्स में फेडरर से हारे सीलिक

टेनिस : एटीपी फाइनल्स में फेडरर से हारे सीलिक

लंदन। स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने क्रोएशिया के खिलाड़ी मारिन सिलिक को एटीपी फाइनल्स में खेले गए मैच में मात दी। फेडरर ने एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त फेडरर ने सीलिक को एक घंटे 54 मिनट में 6-7 (5-7), 6-4, 6-1 से मात दी।

अपने अब तक के करियर में फेडरर का सामना सीलिक से नौ बार हो चुका है और उन्होंने आठ बार क्रोएशियाई खिलाड़ी को मात दी है।

मैच के बाद एक बयान में फेडरर ने कहा, ‘‘मैंने बहुत अच्छा खेला और इसलिए, मैं इस स्तर का प्रदर्शन कर काफी खुश हूं।’’

फेडरर का अगला मैच बेल्जियम के डेविड गोफिन या आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।

सीलिक इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो गए हैं।
(आईएएनएस)

क्या सचमुच लगती है नजर !

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ