फेसबुक 25 प्रतिशत अधिक शेयरों की बढोत्तरी करेगी

फेसबुक 25 प्रतिशत अधिक शेयरों की बढोत्तरी करेगी

न्यूयार्क। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक प्रस्तावित योजना से 25 प्रतिशत अधिक अपने शेयरों की बढोत्तरी करेगी। ज्यादा मांग के मद्देनजर कंपनी ने ये निर्णय लिया है। वाल स्टरीट जर्नल ने एक सूत्र के हवाले से कहा सोमवार को फेसबुक ने अपने आईपीओ का मूल्य दायरा बढाकर 34-38 डालर प्रति शेयर कर दिया जो पहले 28-35 डालर प्रति शेयर था। यह निवशकों की इस आईपीओ में निवेश की रूचि का संकेतक है। इससे पहले इस महीने फेसबुक ने नियामक को सूचित किया था कि वह 33.74 करोड शेयर बेचेगी और आईपीओ का मूल्य दायरा 28-35 डालर प्रति शेयर होगा। इस हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 96 अरब डालर बताया गया था। रपट में कहा गया कि नए मूल्य के लिहाज से फेसबुक का मूल्यांकन 93-104 अरब डालर होगा।