फेसबुक ने भारतीय छात्र को 1.34 करोड का पैकेज दिया

फेसबुक ने भारतीय छात्र को 1.34 करोड का पैकेज दिया

इलाहाबाद। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक की तरफ से एक भारतीय इंजीनियरिंग छात्र को 1.34 करोड रूपए सालाना पैकेज का नौकरी का ऑफर मिला है। यह ऑफ देश के तमाम तकनीकी संस्थानों में अब तक का सबसे बडा ऑफर है। वहीं संस्थान के 41 साल के इतिहास में यहां के किसी छात्र को ऑफर किया जाने वाला यह सबसे ब़डा पैकेज है। संस्थान ने सुरक्षा कारणों की वजह से इस छात्र का नाम बताने से साफ इंकार कर दिया। अब यह छात्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर अमेरिका की सिलिकन वैली से अपना करियर शुरू करेगा। कानपुर के एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाला यह छात्र वर्तमान में संस्थान में बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है। 27 मार्च को उसे यह ऑफर लेटर प्राप्त हुआ। छात्र को सालाना दो लाख 62 हजार 500 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जो भारतीय करेंसी में 1.33 करो़ड रूपये सालाना या 11 लाख रूपये प्रतिमाह है। संस्थान के प्रोफेसरों का भी मासिक वेतन लगभग एक लाख रूपये के आसपास बैठता है। छात्र इस साल अक्टूबर से कैलीफोर्निया के मेनलो पार्क से अपने करियर की शुरूआत करेगा। संस्थान के प्रेस एंड मीडिया रिलेशन सेल के सदस्य तनुज नंदन ने बताया कि इससे पहले एनआइटी कर्नाटक के एक छात्र को साठ लाख रूपये सालाना का आफर पिछले साल फेसबुक ने ही दिया था। एमएनएनआइटी के तीस छात्रों को दस लाख रूपये का सालाना पैकेज दिया गया है। अभी सत्र समाप्त होने में समय शेष है तब तक और छात्रों को भी बेहतर प्लेसमेंट मिलने की उम्मीद है। इस छात्र का इंटरव्यू टेलीफोनिक राउंड के जरिए हुआ था।