एक अरब से ज्यादा फेसबुक के यूजर्स

एक अरब से ज्यादा फेसबुक के यूजर्स

सोशल नेटवकिंüग साइट फेसबुक की शुरूआत 2004 में हुई थी और छह वर्ष में इसके यूजर्स की संख्या 50 करो़ड पहुंची थी।

लेकिन बीते मात्र दो वषों में ही इनकी कुल संख्या ने एक अरब का आंक़डा छू लिया।इनमें से साढ़े चार करो़ड यूजर्स इस साल जून से जु़डे हैं।

हालांकि फेसबुक दुनिया की सबसे ब़डी सोशल नेटवकिंüग कंपनी है लेकिन रूस और चीन जैसे देशों में स्थानीय प्रतिस्पर्धी हैं जो फेसबुक से आगे हैं।

पिछले महीने ज़करबर्ग मॉस्को गए थे जहाँ वे पहली बार टीवी चैट शो में नज़र आए और रूसी प्रधानमंत्री से बात भी की।

फेसबुक अब तक 1.13 हजार अरब से ज्यादा "लाइक" हो चुके हैं।

टैग्स : फेसबुक, सोशल नेटवार्किग साइट, यूजर्स,