निर्यात के बाद चीनी की बढ़ी मिठास

निर्यात के बाद चीनी की बढ़ी मिठास

नई दिल्ली। निर्यात की मंजूरी मिलने से चीनी के दाम सुधरने लगे हैं, जिससे मिलों ने राहत की सांस ली है। कारोबारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है। वर्तमान अंतरराष्ट्रीय भाव पर चीनी निर्यात करने पर मिलें भी फायदे में हैं। एसएनबी एंटरप्राइजेज के मालिक सुधीर भालोटिया ने बताया कि 10 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति मिलने का आभास कारोबारियों को पहले से था। इससे बीते 2-3 दिन में चीनी के दाम 60 से 70 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ चुके हैं। आज भी चीनी की कीमतों में 30 से 40 रूपये की तेजी दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश में एक्स-फैक्ट्री चीनी के दाम बढ़कर 2950-2975 रूपये प्रति क्विंटल और दिल्ली पहुंच भाव 3100-3150 रूपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी का भाव 685 से 700 डॉलर प्रति टन है।