छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को पुलिस ने मंगलवार को अपने चुनावी हलफनामें में जन्म स्थान को लेकर गलत सूचना देने के लिए गिरफ्तार कर लिया।

बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ध्रुव ने मीडिया से कहा कि अमित जोगी को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और अदालत के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मारवाही निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार समीरा पैकरा की शिकायत के बाद की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जोगी ने 2013 के राज्य चुनावों में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान अपने जन्म स्थान के बारे में हलफनामें गलत जानकारी दाखिल की।

पिता-पुत्र ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी बनाई है, जिसे बीते साल राज्य विधानसभा चुनावों में ज्यादा सफलता नहीं मिली।
(आईएएनएस)

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!