इंग्लैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

इंग्लैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

नॉटिंघम। तेज गेंदबाजों टिम ब्रेस्त्रन (37 रन पर चार विकेट) और जेम्स एंडरसन (43 रन पर चार विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन सोमवार को यहां नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढत बना ली। वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 165 रन पर लुढकाने के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 108 रन का मामूली लक्ष्य मिला था जिसे उसने चायकाल के बाद एक विकेट पर 111 रन बनाकर हासिल कर लिया। कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (45) और एलेस्टेयर कुक (नाबाद 43) ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की और फिर जोनाथन ट्रॉट ने नाबाद 17 रन बनाकर जीत की औपचारिकता पूरी की।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने कल के स्कोर छह विकेट पर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया। मर्लोन सैमुअल्स 13 और कप्तान डेरेन सैमी ने सातवें विकेट के लिए 49 रन जोडे। सैमी 25 रन बनाने के बाद ब्रेस्त्रन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। एंडरसन ने इसके बाद केमर रोच (14) और रवि रामपाल (शून्य) को आउट किया जबकि ग्रीम स्वान ने शेन शिलिंगफोर्ड (शून्य) का शिकार किया। सैमुअल्स 76 रन बनाकर नाबाद रहे। मैन ऑफ द मैच ब्रेस्त्रन ने मैच में आठ विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढत बना ली है। मेजबान टीम ने लाड्र्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम टेस्ट सात जून से बìमघम में शुरू होगा।