पढाई के बाद अब ब्रिटेन में जॉब नही

पढाई के बाद अब ब्रिटेन में जॉब नही

लंदन। ब्रिटेन अपने यहां टियर वन(पोस्ट स्टडी वर्क) योजना को शुक्रवर से बंद करने जा रहा है। इसके तहत भारतीय व अन्य गैर-यूरोपीय विद्यार्थियों को यहां विश्विद्यालयी पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद दो साल काम करने की अनुमति मिलती थी। यूके के गृह विभाग ने इस व्यवस्था पर शुRवार से रोक लगाने की घोषणा की है। यह व्यवस्था स्ववित्तपोषित भारतीय छात्रों में काफी लोकप्रिय थी। ब्रिटेन का यह फैसला यूके-इंडिया एजुकेशन एंड रिसर्च इनिशिएटिव (यूकेआईईआरआई) के विरूद्ध है क्योंकि इसमें दोनों देशों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की बात कही गई है। टीयर-1 वीजा के तहत पढ़ाई के बाद नौकरी के प्रावधान को ब्रिटेन सरकार ने खत्म कर दिया है। पहले भारत और दूसरे देशों से ब्रिटेन में पढ़ाई करने आने वालों को दो साल तक वहां नौकरी करने की छूट मिलती थी। नौकरी का ऑफर वैसे छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय था जो मोटी फीस देकर या एजुकेशन लोन लेकर ब्रिटेन पढ़ाई करने जाते थे। रोजगार मिलने से छात्र अपनी पढ़ाई पर हुआ ब़डा खर्च निकाल लेते थे। ज्यादातर भारतीय छात्र पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं में अध्ययन के लिए ब्रिटेन जाते हैं। लेकिन ब्रिटेन में डेविड कैमरन सरकार ने प्रवासियों की संख्या कम करने के लिए पढ़ाई के बाद नौकरी की सुविधा खत्म करने का फैसला लिया है।