पाकिस्तान में नहीं गुंजेगी टाईगर की दहाड

पाकिस्तान में नहीं गुंजेगी टाईगर की दहाड

एक था टाईगर ने पूरे भारत से लेकर विदेशी मार्केट में भी धूम मचा दी है लेकिन अफसोस की सलमान खान और कैटरीना कैफ की ये फिल्म उनके सबसे ब़डे फैन्स यानी पाकिस्तान के लोग नहीं देख पाएंगे। टाईगर की दहाड पाकिस्तानी दर्शकों से दूर हो जाने का अफसोस फिल्म के निर्माता कबीर खान को भी है।

गौरतलब है कि एक था टाईगर के रिलीज होने से पहले फिल्म के ट्रेलर और प्रोमो को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। पाकिस्तान सरकार ने इसकी वजह बताई कि ये फिल्म पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी से जु़डी कुछ ऎसी बातों को दिखा रही है जिससे देश की गरिमा को ठेस पहुंचेगी। लेकिन उसके बाद निर्देशक कबीर खान की गुजारिश पर पाकिस्तान में एक था टाईगर का प्रिंट ले जाने के लिए एनओसी दे दी गई और बताया गया कि सेंसर बोर्ड के देखने के बाद ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा।

कयास लगाए जा रहे थे कि ईद पर ये फिल्म पाकिस्तान सिनेमाघरों में नज़र आएगी। लेकिन एक बार फिर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखकर उसके एंटी पाकिस्तान होने की बात कही और साफ तौर से फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया।