हिमाचल में लगे भूकंप के झटके

हिमाचल में लगे भूकंप के झटके

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कल रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। चंबा में पिछले महीने भी लगातार तीन दिनों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। स्थानीय मौसम कार्यालय के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बुधवार रात 11.26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.1 मापी गई। हालांकि भूकंप में जान या माल की किसी क्षति की खबर नहीं मिली है। सिंह ने कहा कि भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर से सटा चंबा क्षेत्र था। आपको बता दें कि पिछले महीने भी चंबा में 19 मई से लगातार तीन दिनों तक छह बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिससे लोगों में डर की स्थिति बन गई थी।

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय