डीवीसी 2100 मेगावाट उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी

डीवीसी 2100 मेगावाट उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी

नई दिल्ली। सरकारी कंपनी दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने चालू वर्ष के दौरान अपनी बिजली उत्पादन क्षमता में 2100 मेगावाट की वृद्धि करने का लक्ष्य रखा है। बिजली मंत्रालय के साथ हुए करार के तहत कंपनी ने 2012.13 के दौरान कोडरमा संयंत्र से 1000 मेगावाट, दुर्गापुर से 500 मेगावाट तथा रघुनाथपुर से 600 मेगावाट अतिरिक्त उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने पारेषण और वितरण के दौरान होने वाली बिजली की हानि को कम करके तीन फीसद करने का भी संकल्प जताया है। करार पर विद्युत सचिव पी उमाशंकर तथा डीवीसी के अध्यक्ष आरएन सेन ने हस्ताक्षर किए। कंपनी ने अपनी नई परियोजना के लिए सरकार की गारंटी वाले बांड के जरिए 4400 करो़ड रूपए जुटाए हैं। इससे पूर्व अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर रोजा में 1200 मेगावाट की परियोजना पूरी कर चुकी है।