डॉलर दो माह तेजी का रिकार्ड

डॉलर दो माह तेजी का रिकार्ड

नई दिल्ली। यूरो के सापेक्ष डॉल मजबूत होने तथा देश में आयातकों और सटोरियों की लिवाली से स्थानीय विदेश मुद्रा बाजार में अमरीकन डॉलर गत दो माह की तेजी का रिकार्ड बजा गया।

अप्रैल से तटकर वृद्धि को देखते हुए विभिन्न आयताकों तथा सटोरियों की करीब तीन-तीन माह खपत लिवाली से स्थानीय विदेशी मुद्रा बाजार में अमरीकन डॉलर 50.14 रूपए से जम्प करता हुआ शुक्रवार को 51.27 रूपए तक जा पहुंचा।

लंदन एक्सचेंज में पौड करेसी डॉलर के सापेक्ष 158.38 से शुरू में बढकर 159.14 सेंट तक जा पहुंची थी। पौंड घटकर नीचे में 158.60 रह जाने के बाद 158.70 सेंट बताई गई।