टेनिस : सिनसिनाटी ओपन जीतकर जोकोविक ने रचा इतिहास

टेनिस : सिनसिनाटी ओपन जीतकर जोकोविक ने रचा इतिहास

सिनसिनाटी। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने शानदार प्रदर्शन कर सिनसिनाटी ओपन का खिताब अपने नाम करते हुए नया इतिहास रचा है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक सभी नौ मास्टर्स-1000 टूर्नामेंटों का खिताब जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।

वल्र्ड नम्बर-10 जोकोविक ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में स्विट्जरलैंड के वल्र्ड नम्बर-2 रोजर फेडरर को सीधे सेटों में  6-4, 6-4 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

इससे पहले इसी टूर्नामेंट में तीन बार जोकोविक के फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फेडरर के खिलाफ जोकोविक की यह बड़ी जीत है।
(आईएएनएस)

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

क्या सचमुच लगती है नजर !