दिगि्वजय शंकराचार्य के चरणों में

दिगि्वजय शंकराचार्य के चरणों में

नई दिल्ली। गंगा में प्रदूषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर सोमवार को द्वारिकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अगुवाई में एक दिन के आंदोलन में देश के साधु संत जमा हुए। वहां आpर्यजनक रूप से कांग्रेस नेता व एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी पहुंचे और शंकराचार्य के चरणों में बैठे रहे।

सभी साधु संत सुबह राजघाट गए थे व वहां से जंतर-मंतर गए। ये पहली बार है जब शंकराचार्य जंतरमंतर पर आंदोलन पर बैठे हैं। गंगा को बचाने के लिए हरिद्वार के साधु-संतों ने जो आंदोलन छेडा है वो कई गुना बडा होकर दिल्ली पहुंच रहा है। देश भर के साधु संत दिल्ली के जंतरमंतर पर एकजुट हो रहे हैं। दिल्ली में इसलिए ताकि केंद्र सरकार की नींद खुल सके और ठोस कदम उठाने के लिए उस पर दबाव बनाया जा सके।

गंगा बचाने के लिए स्थापित संस्थाओं से जुडे संतों का कहना है कि बार-बार आवाज उठाने और पीएम के प्रतिनिधिमंडल के अनशनकारी संतों तक पहुंचने के बावजूद सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है। शंकराचार्य तक पीएम का खत जरूर पहुंचा है लेकिन उसकी भाषा भी गोलमोल ही है।