देवेंद्र फ़डणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

देवेंद्र फ़डणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की सरकार का गठन हो गया। बीजेपी नेता देवेंद्र फ़डणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उन्हें मुंबई के वानखे़डे स्टेडियम में राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। फ़डणवीस के बाद एकनाथ खडसे, सुधीर मुनगंटीवार, विनोद ताव़डे, प्रकाश मेहता, चंद्रकांत बच्चू पाटिल, पंकजा मुंडे, विष्णु रामा ने मंत्रीपद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्री और पार्टी के आला नेताओं ने इस समारोह में शिरकत की। साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी, वैंकेया नायडू, वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी,वसुंधरा, ओम माथुर सहित अनेक मुख्यमंत्री मौजूद थे। शाम साढे चार बजे फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। उन्होंने मराठी में शपथ ली। सके बाद मंत्रियों पंकजा मुडे, चंद्रकांत पाटिल, विद्या ठाकुर, प्रकाश मेहता, एकनाथ खडसे, प्रकाश तावडे, विष्णु सावरा और दिलीप कामरे, सुधीर मुनघंटीवार ने शपथ ली। फ़डणवीस सरकार में मंत्री... -एकनाथ ख़डसे -सुधीर मनगंटीवार -विनोद श्रीधर ताव़डे -प्रकाश मेहता -स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे -चंद्रकांत पाटिल -विष्णु राणा सावरा -दिलीप कांबले -विद्या जयप्रकाश ठाकुर इससे पूर्व की खबर के अनुसार... मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने जा रहे देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में उद्धव ठाकरे भी जाएंगे। शिवसेना सांसद विनायक राउत ने यह जानकारी दी है। दरअसल, शिवसेना और बीजेपी में साथ सरकार बनाने को लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, समारोह में आने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और अरूण जेटली ने उद्धव ठाकरे को फोन किया था, जिसे उन्होंने स्वीकर कर लिया है। प कांग्रेस द्वारा सीएम के शपथ समारोह के भव्य आयोजन पर सवाल उठाने पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि यह हास्यास्पद है कि वे लोग विरोध कर रहे हैं जिनकी देखरेख में राज्य में लूट मचाई गई। एक दिन पहले ही शिवसेना ने फडणवीस को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि वह राज्य को आगे ले जाएंगे। बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। 44 साल के फडणवीस नागपुर से विधायक चुने गए हैं। वानखेडे स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई ब़डे नेता शिरकत कर सकते हैं। साथ ही कॉरपोरेट जगत और बॉलीवुड से जु़डी कई हस्तियां भी इस कार्यRम के दौरान मौजूद रहेंगी। 288 सदस्यों वाली विधानसभा में पार्टी के पास फिलहाल 121 सीटें हैं और राज्य में सबसे बडा दल होने के नाते वह सरकार बना रही है हालांकि बहुमत के लिए पार्टी को कुछ ओर विधायकों की जरूरत होगी। पार्टी ने शिवसेना से गठबंधन पर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।