निशानेबाजी विश्व कप : पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य जीता

निशानेबाजी विश्व कप : पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य जीता

नई दिल्ली। दिव्यांश पंवार ने यहां आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी इस इवेंट में पंवार के पदक के साथ भारत का खाता खुला। दिव्यांश को फाइनल में 228.1 का स्कोर मिला। अमेरिका के लुकास कोजेनस्की ने 249.8 स्कोर के साथ स्वर्ण जीता जबकि हंगरी के इस्तवान पेनी 249.1 के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

आठ खिलाड़ियों के फाइनल में भारत के अन्य प्रतियोगी, अर्जुन बाबूटा 185.5 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

शुक्रवार को 60 शॉट के क्वालीफिकेशन राउंड में, ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले किशोर निशानेबाज पंवार ने 629.1 अंक हासिल कर छठा स्थान हासिल किया था। 22 वर्षीय बबूटा ने तीसरा स्थान अर्जित करने के लिए 631.8 अंक जुटाए।

शुक्रवार को तीसरे स्थान पर रहे निशानेबाज जकार्ता एशियन गेम्स के पदक विजेता दीपक कुमार 12वें स्थान पर रहे और शनिवार के फाइनल में पहुंचने में असफल रहे।

अंजुम मौदगिल, उद्घाटन के दिन 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में आगे बढ़ने वाली अकेली भारतीय महिला रहीं। वह शनिवार को ही प्रतिस्पर्धा करेंगी। (आईएएनएस)

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...