आपकी गाडी में काले शीशे लगे है तो हटा लो नहीं तो...

आपकी गाडी में काले शीशे लगे है तो हटा लो नहीं तो...

नई दिल्ली। अगर आपने धूप से बचने के लिए अपनी गाडी में काले शीशे लगा रखे है तो इस तुरंत हटा लीजिए। वहीं दिल्ली पुलिस की पैनी नजर भी इन गाडियों में रहेगी जिन्होंने काले शीशे लगा रखे है। दिल्ली पुलिस की 50 टीम इस काम के लिए तैयार है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी ग़ाडी में काले शीशे लगे है, जिसे मौके पर नहीं उतारा जा सकता तो उसके चालक का डीएल या आरसी रख ली जाएगी और तीन दिन के अंदर फिल्म हटा ग़ाडी दिखानी होगी।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभियान ब़डे पैमाने पर कई दिनों तक चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने मोटर वाहन कानून के तहत तय सीमा से अधिक काले शीशे के गाç़डयों में इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का फैसला दिया है।

 केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के मुताबिक ग़ाडी के आगे और पीछे ऎसे शीशे लगे होने चाहिएं, जिनमें चीजें 70 फीसदी तक साफ-साफ दिखाई दें। इसके अलावा बगल की खि़डकियों के लिए दृश्यता स्तर 50 फीसदी हो।