डेक्कन की फ्रेंचाइजी रद्द, आईपीएल के दरवाजे बंद

डेक्कन की फ्रेंचाइजी रद्द, आईपीएल के दरवाजे बंद

मुंबई। आर्थिक संकट से जुझ रही डेक्कन चार्जर्स की आईपीएल फ्रेंचाइजी रद्द कर दी।

शुक्रवर को बंबई हाईकोर्ट द्वारा शाम 5 बजे तक 100 करोड रूपये की बैंक गारंटी जमा करने के डेडलाइन को पूरा नहीं कर पाना डेक्कन चार्जर्स के साथ करार समाप्ती का मुख्य कारण बना।

आईपीएल में बने रहने के लिए डेक्कन को 100 करोड की बैंक गारंटी जमा करना जरूरी था। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि खिलाडियों का बकाया भुगतान और फ्रेंचाइजी द्वारा उठाए गए त्वरित कदम ने उसे इस फैसले को बाध्य किया।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बीसीसीआई को आईपीएल गवर्निग काउंसिल की आपात बैठक बुलाने पर बाध्य होना प़डा। इस बैठक में डेक्कन चार्जर्स को लेकर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें खिलाडियों की बकाया राशि एवं अन्य बातें शामिल हैं।

टैग्स : डेक्कन चार्जर्स, आईपीएल, फ्रेंचाइजी, रद्द, बकाया भुगतान, खिलाडी, बीसीसीआई,