विषय वस्तु नया मनोरंजन : राजकुमार राव

विषय वस्तु नया मनोरंजन : राजकुमार राव

नई दिल्ली। अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि विषय वस्तु नया मनोरंजन है (चाहे यह वेब हो, फिल्म हो या ऑडियो) और वह इस तरह के स्वागत योग्य बदलाव का हिस्सा बनकर खुश हैं।

राजकुमार राव ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के साथ ही लीक से अलग हटकर प्रदर्शन किया है।

अभिनेता राजकुमार राव अडिबल डॉट इन के लांच के मौके पर मौजूद थे।

राव ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि नया मनोरंजन विषय वस्तु है। लोग कुछ नया देखना चाहते हैं, चाहे यह स्क्रीन पर हो या ऑडियो। मनोरंजन की परिभाषा निश्चित रूप से बदल रही है और मैं खुश हूं कि मैं इसका हिस्सा बन रहा हूं और इस स्वागत योग्य बदलाव में योगदान दे रहा हूं।’’

राजकुमार राव, अभिनेत्री राधिका आप्टे व कल्की कोचलिन के साथ पहली बार हुसैन जैदी के उपन्यास ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ की कहानी को अपनी आवाज में बयां करेंगे।

यह पूछे जाने पर इन कहानियों को बयां करना कितना महत्वपूर्ण है? राव ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज की तारीख में हम माफिया में सिर्फ पुरुषों को जानते हैं, लेकिन इन असाधारण महिलाओं के बारे में भी जानने लायक है कि किन हालात में उनके जीवन व भावनाओं ने उनका भाग्य लिखा।’’
(आईएएनएस)

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!