कांग्रेस ने नहीं रखी जीएसटी पर समर्थन के बदले सुषमा-राजे के इस्तीफे की शर्त

कांग्रेस ने नहीं रखी जीएसटी पर समर्थन के बदले सुषमा-राजे के इस्तीफे की शर्त

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने सरकार के सामने किसी भी तरह का प्रस्ताव रखने की खबरों का खंडन किया है। कांग्रेस का कहना है कि, "हमने सरकार से ना ही कोई सौदेबाजी की है और ना ही आगे ऎसा करने वाले हैं।" इससे पहले खबर थी कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे को हटाने के लिए कांग्रेस नया दांव चलने वाली है। कांग्रेस ने सरकार के सामने जीएसटी बिल पर समर्थन के लिए शर्त रख दी है।

अंग्रेजी अखबार "द टाइम्स ऑफ इंडिया" के हवाले से खबर है कि कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को हटाए तभी संसद के सत्र में जीएसटी बिल का समर्थन करेगी। "टीओआई" ने कांग्रेस के एक ब़डे नेता के हवाले से समर्थन के लिए शर्त की खबर छापी है। 21 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है और इसमें सरकार देश भर में एक टैक्स प्रणाली वाली "गुड्स एंड सर्विस टैक्स" यानी जीएसटी बिल पेश करने वाली है।