28000 करोड रू का निवेश करेगी कोकाकोला

28000 करोड रू का निवेश करेगी कोकाकोला

नई दिल्ली। सॉफ्ट ड्रिक बनाने वाली सबसे बडी कंपनी कोकाकोला ने ऎलान किया है कि वह भारत में अगले आठ सालों में करीब 5 अरब डॉलर (करीब 28000 करोड रूपए) का निवेश करेगी। कंपनी ने विकासशील देशों में अपनी पकड मजबूत करने के लिए ये फैसला लिया है। कोका कोला के चेयरमैन एवं सीईओ मुहतर केंट ने कहा कि भारत में कारोबारी विस्तार की व्यापक संभावनाएं हैं। अब भारत हमारी कंपनी के लिए एक प्रमुख बाजार है। 2020 तक हमारी योजना भारत में 5 अरब डॉलर का निवेश करने की है। यह निवेश बाटलिंग इकाइयां बढ़ाने, नए प्लांट लगाने, बैक-एंड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर को विस्तार देने और मार्केटिंग पर किया जाएगा।