मनमोहन सरकार में कोयले की कालिख ब्रिटिश अखबार में भी छपी

मनमोहन सरकार में कोयले की कालिख ब्रिटिश अखबार में भी छपी

नई दिल्ली। देश के अब तक के कथित तौर पर सबसे बडे 10.7 लाख करोड के कोयला घोटाले की खबर एक ब्रिटिश अखबार ने भी छापी है। इस अखबार ने भी दावा किया है कि कैग का वह ड्राफ्ट करीब-करीब फाइनल फॉर्म में है।

गौरतलब है कि सरकार ने गुरूवार को दावा किया था कि कोयला घोटाले की खबर कैग के शुरूआती ड्राफ्ट के आधार पर बनाई गई है। इसी के साथ सरकार की तरफ से देश के एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार की खबर को भ्रामक बताया गया था। लंदन के फाइनेंशल टाइम्स अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कैग की रिपोर्ट से वाकिफ एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह फाइनल रिपोर्ट के काफी नजदीक है।

उधर, कोयला घोटाले पर बवाल जारी है। भाजपा ने इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सफाई मांगी है। गौरतलब है कि जिस दौरान यह कोयला घोटाला हुआ, उस समय यह मंत्रालय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास था।