बिजली कंपनियों को पर्याप्त आपूर्ति करेगी कोल इंडिया

बिजली कंपनियों को पर्याप्त आपूर्ति करेगी कोल इंडिया

नई दिल्ली। देश की प्रमुख कोयला कंपनी कोल इंडिया का कहना है कि वह राष्ट्रपति के निर्देश (प्रेजीडेंशियल डायरेक्टिव) के तहत बिजली उत्पादक कंपनियों को कोयले की न्यूनतम तय मात्रा की आपूर्ति करने की अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए कोयले का आयात कर सकती है। कंपनी के नामित चेयरमैन एस नृसिंह राव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए हम उत्पादन कितना बढा सकते है। अपरिहार्य होने पर कंपनी आयात करेगी। कोल इंडिया ने इससे पहले आयात करने में असमर्थतता जताई थी क्योंकि वह कोयला आयात के कारोबार में नहीं है। सरकार ने तीन अप्रैल को इस कंपनी को राष्ट्रपति के निर्देश जारी कर कहा था कि वह बिजली उत्पादन कंपनियों के साथ ईधन आपूर्ति समझौते (एफएसए) करे और उन्हें प्रतिबद्धित कोयले की कम से कम 80 फीसद आपूर्ति का आासन दे। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश का पालन नहीं किया था। राव शीघ्र ही कंपनी का कार्यभार संभालने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी आयात के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार करेगी।