स्वच्छ भारत पर मोदी ने की अमिताभ की सराहना

स्वच्छ भारत पर मोदी ने की अमिताभ की सराहना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग के लिए महानायक अभिताभ बच्चान सहित देश के अन्य नागरिकों के प्रयासों की सराहना की।
 मोदी ने अमिताभ की पहल पर लिखा, ""जब अभिताभ बच्चान खुद झ़ाडू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हैं, तो कौन प्रेरित नहीं होगाक् बहुत महत्वपूर्ण प्रयास।"" उन्होंने हॉकी खिल़ाडी सरदार सिंह की भी प्रशंसा की और लिखा, ""हॉकी के बाद सरदार सिंह ने झ़ाडू के साथ स्कोर बनाया।
 स्वच्छ भारत की ओर एक महान प्रयास।"" प्रधानमंत्री ने स्वच्छता प्रयासों के लिए आध्यात्मिक गुरू और डेरा सच्चाा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम की भी सराहना की।
एक अन्य टि्वीट में उन्होंने लिखा, ""बाबा राम रहीम जी और उनकी टीम द्वारा सराहनीय प्रयास। यह देश भर के लोगों को स्वच्छ भारत मिशन से जु़डने के लिए पे्ररित करेगा।"" प्रधानमंत्री ने देश में सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी।