अब एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान टॉयलेट नहीं जा सकेंगे CISF जवान, मोबाइल भी बैन

अब एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान टॉयलेट नहीं जा सकेंगे CISF जवान, मोबाइल भी बैन

नई दिल्ली। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल ने फैसला किया है कि एयरपोर्ट पर पर हाई सिक्योरिटी जोन में ड्यूटी करने वाले जवान शौचालय नहीं जा सकेंगे और ड्यूटी के दौरान उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल करने की भी इजाजत नहीं होगी। केन्द्रीय सुरक्षाबल ने यह फैसला कुछ जवानों के मादक पदार्थों और सोने की तस्करी के मामलों में कथित संलिप्तता की शिकायत मिलने के बाद लिया है। सीआईएसएफ के नए नियम के मुताबिक अब एयरपोर्ट के हाई सिक्योरिटी जोन में सीआईएसएफ के जवानों के लिए ड्यूटी करना अब थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। सीआईएसएफ ने विमानन सुरक्षा मुख्यालय के देश के 59 नागरिक हवाईअड्डों की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों और अधिकारियों को ये निर्देश जारी किए हैं। जिन 59 नागरिक हवाईअड्डों पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात है, उनमें से कुछ एयरपोर्ट संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। सीआईएसएफ के महानिदेशक ओपी सिंह के अनुसार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद के हवाई अड्डों पर हैंडबैग पर मुहर या टैग लगाने की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। इस नियम के पीछे सीआईएसएफ का तर्क यह था कि यह कदम यात्रियों के अनुभवों को सुखद बनाएगा और उन्हें सरल सुरक्षा वातावरण मुहैया कराएगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई प्रणाली को अपनाकर सुरक्षा तंत्र को उन्नत करने के उपाय किए जा रहे हैं।

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!