गेल ने कंगारूओं को घुमा-घुमा कर पीटा

गेल ने कंगारूओं को घुमा-घुमा कर पीटा

वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाडी कहे जाने वाले क्रिस गेल की तूफानी (नाबाद 75) की तूफानी बल्लेबाजी के शानदार प्रदर्शन की चलते वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच गई। ट्वेंटी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने आस्टे्रलिया को 74 रनों के बडे अंतर से हरा दिया।

वेस्टइंडीज ने पहले तो मैन ऑफ द मैच चुने गए गेल के नेतृत्व में बल्लेबाजी का शानदार नजारा पेश किया और फिर गेंदबाजी के दौरान पहले ही ओवर से आस्टे्रलियाई टीम पर हावी हो गया।

कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट पर 205 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के 41 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए।

माना जा रहा इंडीज टीम 2006 के बाद आईसीसी के किसी आयोजन के फाइनल में पहुंची है। छह साल पहले यह टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। फाइनल में कैरेबियाई टीम का सामना रविवार को श्रीलंका से होगा।