कोपा अमेरिका चैंपियन बना चिली, 99 साल बाद किया कारनामा

कोपा अमेरिका चैंपियन बना चिली, 99 साल बाद किया कारनामा

चिली। अजेंя┐╜टीना के खिलाफ कोपा अमेरिका के फाइनल में उतरते वक्त इस कहावत के झूठ हो जाने का खतरा था क्योंकि कप को शुरू हुए 99 साल हो चुके थे पर चिली इसे एक बार भी नहीं जीत पाया था। लेकिन कहावत सच साबित हुई। चिली ने पहली बार अमेरिकन कप जीत लिया । फुलटाइम में दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर पाई और एक रोमांचक मैच का नजारा देखने को मिला।

जीत तक पहुंचने के लिए चिली ने अजेंя┐╜टीना को 4-1 पेनल्टी शूट से हराया। शूटआउट के दौरान अजेंя┐╜टीना की ओर से सिर्फ मेसी ही गोल कर सके। वहीं हिगुएन और बानेगा गोल दागने से चूक गए। जबकि चिली की ओर से फनांя┐╜डेज, विडाल, अरांगुएज और एलेक्सी सांचेज ने गोल किए और कप जीतने में अहम भूमिका निभाई।

मेसी का अकेला गोल अजेंя┐╜टीना को खिताब तक नहीं पहंचा सका। आखिरी बार अजेंя┐╜टीना ने साल 1993 में कोपा-अमेरिका कप जीता था। वहीं चिली ने यह कप 99 साल के बाद जीता है।