चार्जर्स का फ्यूज उ़डाने उतरेंगे सुपरकिंग्स

चार्जर्स का फ्यूज उ़डाने उतरेंगे सुपरकिंग्स

विशाखापट्टनम। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल-5 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस से मिली करारी शिकस्त के बाद शनिवार को टी-20 टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ जीत से वापसी करने की कोशिश करेगी। आईपीएल के इतिहास में सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को मुंबई इंडियंस ने बुधवार को सत्र के शुरूआती मैच में उसकी सरजमीं पर परास्त किया था और अब महेंद्र सिंह धोनी की टीम इस साल की सबसे कमजोर टीम डेक्कन के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने पर निगाह लगाए है। भारतीय कप्तान धोनी की टीम पहले मैच में ऎसी नहीं दिख रही थी कि वह खिताबों की हैट्रिक लगाना चाहती है, मुंबई के खिलाफ आठ विकेट की हार में उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम महज 112 रन का स्कोर ख़डा सकी और 19 गेंद रहते मैच गंवा बैठी। इस मैच में काफी कुछ धोनी और सुरेश रैना की जो़डी पर निर्भर करेगा। दोनों हाल के दिनों में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। इस साल नीलामी के सबसे महंगे खिलाडी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मुंबई के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन वह घरेलू हालात में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से किसी भी दिन मैच विजेता हो सकते हैं। दो महत्वपूर्ण खिल़ाडी आस्ट्रेलियाई डग बोलिंजर और आर अश्विन भी टूर्नामेंट में ऎसी टीम के खिलाफ अच्छा करने की कोशिश में होंगे जो कप्तान कुमार संगकारा के बिना ही मैदान में उतरेगी। संगकारा श्रीलंका में इंग्लैंड के खिलाफ राष्ट्रीय टीम के साथ खेल रहे हैं, वह इस मैच में भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।