अमरनाथ यात्रियों के लिए इस बार सस्ती हेलीकॉप्टर सेवा

अमरनाथ यात्रियों के लिए इस बार सस्ती हेलीकॉप्टर सेवा

श्रीनगर। इस वर्ष अमरनाथ तीर्थ यात्रा 25 जून से दो अगस्त के बीच होने वाली है। किंवदंती है कि भगवान शिव ने माता पार्वती को इस गुफा में अमरत्व की कहानी बताई थी। जम्मू-कश्मीर में आधार शिविर से पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर के हेलीकॉप्टर किराए में इस साल कम-से-कम 35 फीसदी तक कमी की गई है।

श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन चौधरी ने कहा, ऎसे समय में जब दुनियाभर में विमानों का किराया बढ रहा है, श्रद्धालुओं के लिए यह बेहद खुशी की बात है। चौधरी राज्यपाल के प्रधान सचिव भी हैं। उन्होंने कहा,हेलीकॉप्टर किराया बालटाल-पंजतारणी मार्ग पर 40 फीसदी तथा पहलगाम-पंजतारणी मार्ग पर 35 फीसदी तक घटा दिया गया है। समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा तक जाने के लिए दो मार्ग हैं। एक पहलगाम से तथा दूसरा बालटाल से जाता है।

दोनों श्रीनगर से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। तीर्थयात्री इन आधार शिविरों से पवित्र गुफा तक पैदल, टट्टूू या पालकी पर बैठकर अथवा हेलीकॉप्टर से आ सकते हैं। चौधरी के मुताबिक वर्ष 2011 में बालटाल से पंजतारणी का हेलीकॉप्टर किराया 2,425 रूपये प्रति यात्री था जिसे घटाकर 1,445 रूपये प्रति यात्री कर दिया गया है। इसी तरह पहलगाम-पंजतारणी मार्ग पर किराया 3,495 रूपये से घटाकर 2,355 रूपये प्रति यात्री कर दिया गया है।