हर शुक्रवार बदल जाते हैं समीकरण- तापसी

हर शुक्रवार बदल जाते हैं समीकरण- तापसी

साउथ इंडियन फिल्मों की अभिनेत्री रह चुकी तापसी पन्नू ने बालीवुड में सफलता का स्वाद चख लिया हो, लेकिन वे असलियत से अनजान नहीं है। उन्हें पता है कि फिल्म जगत में समीकरण बनते-बिगड़ते रहते हैं और हर शुक्रवार को बदल जाते हैं। तापसी ने 2010 में तेलुगू फिल्म झुम्मान्दी नादम से अभिनय की शुरूआत की थी और इसके बाद तमिल फिल्म आदुकलाम में काम किया जिसे छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले थे।
उन्होंने 2013 में चश्मे बद्दूर फिल्म से हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा और बेबी में एक छोटी सी भूमिका निभायी लेकिन पिछले साल आयी उनकी तीसरी हिंदी फिल्म पिंक ने उन्हें सफलता और वाजिब पहचान दिलायी। तापसी ने पिंक के बाद अपने जिंदगी में आए बदलाव को लेकर कहा, मैंने दक्षिण में काफी उतार चढ़ाव देखे जिसके बाद यह सब कुछ हुआ।
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि कैसा है लगता जब आप रातों रात स्टार बन जाते हैं और क्या होता है जब आपकी फिल्म नहीं चलती। मैंने दोनों ही चीजें देखी हैं इसलिए मैं अब उस अनुभव का इस्तेमाल कर रही हूं। मैं सफलता और असफलता दोनों को अच्छे से लेने की कोशिश कर रही हूं।

# Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

# सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद