पाक सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान को डूडल की श्रद्धांजलि

पाक सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान को डूडल की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। सर्च इंजन गूगल ने मंगलवार को दिवंगत पाकिस्तानी सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान की 67वीं जयंती पर उनका डूडल बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। नुसरत सूफी शैली के प्रसिद्ध कव्वाल थे और उनके गायन ने कव्वाली को पाकिस्तान की सरहदों से बाहर निकाल अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

गूगल द्वारा बनाए गए डूडल में नुसरत को उनकी गायन मंडली संग पारंपरिक वेशभूषा व उनकी चिर परिचित भाव-भंगिमाओं के साथकव्वाली गाते दिखाया गया है। पाकिस्तान के इस प्रसिद्ध कव्वाल का जन्म 13 अक्टूबर, 1948 को फैसलाबाद में हुआ था।

नुसरत ने न केवल पाकिस्तान में बल्कि हिंदुस्तान में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विश्व के प्रसिद्ध सूफी गायक का 16 अगस्त, 1997 को दिल का दौरा प़डने से निधन हो गया। उस वक्त वह 49 वर्ष के थे। नुसरत के सूफी गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं।