अपनी कोई फिल्म नहीं देख सकता : शेखर कपूर

अपनी कोई फिल्म नहीं देख सकता : शेखर कपूर

मुंबई। दिग्गज फिल्मकार शेखर कपूर का कहना है कि उन्होंने जो भी फिल्म निर्देशित की हैं, उन्हें वह नहीं देख सकते क्योंकि तब वह सिर्फ यही देख सकेंगे कि वह और क्या बेहतर कर सकते थे।

शेखर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने ‘मासूम’ को इसे बनाने के बाद से नहीं देखा। मैं अपनी कोई भी फिल्म नहीं देख सकता क्योंकि अगर देखा तो मैं सिर्फ यही देख सकता हूं कि मैं और क्या बेहतर कर सकता था। मैं अभी भी एक बाहरी के तौर पर नहीं देख सकता हूं। तो, मैं इसका अंदाजा नहीं लगा सकता कि रिलीज के बाद से इतने सालों बाद भी इस फिल्म के इतनी बड़ी संख्या में प्रशंसक क्यों हैं।’’

फिल्मकार को ‘मासूम’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘एलिजाबेथ ’ और ‘एलिजाबेथ : द गोल्डन एज’  जैसी फिल्मों का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है।
(आईएएनएस)

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...