अपनी जिम्मेदारी को हल्के में नहीं ले सकता : गुरप्रीत

अपनी जिम्मेदारी को हल्के में नहीं ले सकता : गुरप्रीत

मुंबई। भारतीय फुटबाल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने का कहना है कि वह टीम में अपनी भूमिका को हल्के में नहीं ले सकते। गुरप्रीत का यह भी कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाली पीढ़ी का गोलकीपर उनसे बेहतर साबित होगा।

पिछले साल फीफा अंडर-17 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर तारीफें बटोरने वाले युवा खिलाड़ी धीरज सिंह की संधू ने प्रशंसा की।

धीरज की प्रशंसा करते हुए संधू ने कहा, ‘‘मुझे धीरज से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि आगे बढऩे की संभावनाएं अच्छी हैं और वह इस देश के लिए काफी कुछ कर सकते हैं।’’

संधू ने कहा, ‘‘मुझे गोलकीपर के रूप में प्राथमिकता मिलना अभी तक अच्छा रहा है, लेकिन मैं अपनी जिम्मेदारी को हल्के में नहीं ले सकता। हालांकि, जो भी अगला गोलकीपर होगा आशा है कि वह मुझसे बेहतर हो।’’

एएफसी एशिया कप-2019 में भारतीय टीम की संभावनाओं के बारे में संधू ने कहा, ‘‘हम किसी भी परिणाम से संतुष्ट नहीं हो सकते और हमें कड़ी मेहतन करनी होगी। अगर हम अपनी कड़ी मेहनत नहीं करेंगे, तो हमारे लिए चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी।’’

संधू ने कहा, ‘‘हमें इन दिनों अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है। नहीं, तो कोई भी चीज मायने नहीं रखेगी। थाईलैंड और बेहरीन अच्छी टीमें हैं और मेजबान टीम होने के नाते संयुक्त अरब अमीरात की टीम बड़ी चुनौती पेश करेगी।’’
(आईएएनएस)

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips