आईफोन,आईपैड की खातिर किडनी बेच दी

आईफोन,आईपैड की खातिर किडनी बेच दी

बीजिंग। यकीन नहीं होता कि कोई अपने शौक के जुनून में अपने शरीर का सौदा कर सकता हे। लेकिन ये सच है। आईफोन और आईपैड खरीदने के लिए चीन में एक किशोर ने अपनी किडनी ही बेंच दी। अब ये मामला मध्य चीन की एक अदालत में पहुंच गया है जहां शुक्रवार को सुनवाई शुरू हुई।

इस मामले में एक सर्जन सहित नौ लोगों के खिलाफ अवैध अंग व्यापार के आरोप हैं। हुनान प्रांत के चेंगझू के बेहू जिले में पीपुल्स कोर्ट में न्यायाधीश ने 18 वर्षीय वांग शांगकुन के मामले की सुनवाई की जिसने नये गैजेट खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी।

अवैध ऑपरेशन कराने के बाद वह गंभीर रूप से बीमार पड गया। बताया गया कि मुख्य आरोपी हे वेई अपने सहयोगियों के साथ जुए में कंगाल हो गया और जल्द धन कमाने के लिए ऑनलाइन चैटिंग मामले में दानकर्ताओं को ढूंढने लगा। उसने युन्नान प्रांत में एक अस्पताल के सर्जन सांग झोंगयू के साथ तालमेल किया ताकि अन्हुई प्रांत में एक छात्र वांग की किडनी निकाली जा सके और इसे एक अन्य व्यक्ति को लगाया जा सके। ऑपरेशन के बाद वांग को 22000 युआन (करीब 3525 डॉलर मिले) जिससे उसने आईफोन और आईपैड खरीदा।