बीएमडब्ल्यू उतारेगा 10 लाख की एडवेंचर्स बाइक

बीएमडब्ल्यू उतारेगा 10 लाख की एडवेंचर्स बाइक

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू भारत में इस साल मई में एक शानदार वाइक लांच कर रहा है। विश्व के बेहतरीन ऑटो कंपनियों में शुमार बीएमडब्ल्यू की बाइक एफ650 जीएस के नाम से भारतीय बाजार में आ रही है। यह एक एडवेंचर्स मोटरसाइकिल होगी। पुणे में इसकी ऑन रोड प्राइस 10 लाख रूपए से कम होने की संभावना है। बीएमडब्ल्यू एफ650 जीएस का टि्वन इंजन 30 मिली/घंटा के कम स्पीड पर तीसरे गियरे में भी पर्याप्त टार्क पैदा करता है। फ्यूल टैंक की क्षमता 16 लीटर है। कंपनी का अनुमान है कि इसका माइलेज 20 किमी/लीटर होगा। इस बाइक को आप हल्के में लेने की भूल बिल्कुल भी ना करे इसका वजह तकरीबन 235 किलोग्राम है। एफ650 जीएस ट्रेलिस फ्रेस से बनी है। इसमें 798 सीसी का टि्वन इंजन लगाया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 71 बीएचपी का पावर जेनरेट करती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियर बाक्स लगाए गए हैं। बाइक की टॉप स्पीड 185 किमी/घंटा रखी गई है। इसमें अगला टायर 110/80/19 और पिछला 140/80/17 का लगाया गया है।