दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप : श्रीलंका को हरा फाइनल में पहुंचा भारत

दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप : श्रीलंका को हरा फाइनल में पहुंचा भारत

हैदराबाद। प्रकाश जे. की नाबाद 115 रनों की तेज-तर्रार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को दृष्टिहीन क्रिकेट टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। लाल बहादुर स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात्र 19.1 ओवरों में 174 रनों पर समेट दिया और उसके बाद प्रकाश ने अजय कुमार रेड्डी (नाबाद 51) के साथ नाबाद रहते हुए 175 रन जोड़ टीम को जीत दिलाई। भारत ने श्रीलंका से मिले लक्ष्य को मात्र 13 ओवरों में ही हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए सुरंगा संपत ने 49 और चांदना देशप्रिया ने 42 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं।

इसके बावजूद श्रीलंकाई टीम भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पूरे 20 ओवर मैदान पर टिक नहीं सकी। भारत के लिए रणबीर पंवार और सुनील ने दो-दो विकेट लिए। उनके अलावा अजय और गोलु कुमार को एक-एक सफलता मिली। भारत ने शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को रन आउट किया। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल रविवार को बेंगलुरू के अलूर ग्राउंड में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा, जिसका विजेता फाइनल में भारत से भिड़ेगा।

# ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

# घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

# 10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी